भारत में आपको कई सारे ऐसे institute मिल जायेंगे जहाँ पर डीटीपी कोर्स को सिखाया जाता है , लेकिन सभी institute में अलग – अलग software का use किया जाता है . यदि आप सीखना चाहते है तो एडमिशन लेने से पहले पता कर ले कौन से डीटीपी software को सिखायेंगे .
आमतौर DTP के लिये 3 software का use किया जाता है .
Corel draw एक ग्राफिक software है जिसके द्वारा किसी भी पारकर का Logo , Pump let , Poster , Banner आदि को बनाया जा सकता है . ये कोरेल company का विशेष software है . 1980 में कोरेल company ने इसको बनाया था . शुरू से लेकर अभी तक मार्केट में इसके कई संस्करण आ चुके है .
फोटोशॉप एक ऐसा software है जिसका use करके image को कई तरह से design किया जा सकता है . इसको Adobe company ने बनाया है . अबतक फोटोशॉप के कई version आ चुके है , सबसे latest version Adobe CC है
Page Maker को Aldus company ने बनाया था बाद में इसे Adobe company ने खरीद लिया तब से और और ज्यादा पोपुलर हो गया . इसके सबसे नए version में कई सारे features की इसमें add किया गया है . पेज मेकर के द्वारा Visiting card , books , Biodata , News paper आदि को छापा जाता है .
दोस्तों आज हमने जाना डीटीपी के बारे में DTP kya hai – DTP full form in Computer क्या है , डीटीपी के लिये पोपुलर software कौन – सा है DTP course कैसे सीखें , डीटीपी का use क्या है इन सभी जानकारियों को हमने जाना .
उम्मीद करते है आपको DTP kya hai – DTP full form in Computer तथा डीटीपी से जुड़ी हुई हर जानकारी पूरी तरह से समझ में आ गया होगा . यदि आपका इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप comment box में comment कर सकते है , हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे .