D.T.P

DTP Course

भारत में आपको कई सारे ऐसे institute मिल जायेंगे जहाँ पर डीटीपी कोर्स को सिखाया जाता है , लेकिन सभी institute में अलग – अलग software का use किया जाता है . यदि आप सीखना चाहते है तो एडमिशन लेने से पहले पता कर ले कौन से डीटीपी software को सिखायेंगे .

आमतौर DTP के लिये 3 software का use किया जाता है .

  1. Corel Draw
  2. Adobe Photoshop
  3. Adobe Page Maker

1 . Corel Draw

Corel draw एक ग्राफिक software है जिसके द्वारा किसी भी पारकर का Logo , Pump let , Poster , Banner आदि को बनाया जा सकता है . ये कोरेल company का विशेष software है . 1980 में कोरेल company ने इसको बनाया था . शुरू से लेकर अभी तक मार्केट में इसके कई संस्करण आ चुके है .

2 . Adobe Photoshop

फोटोशॉप एक ऐसा software है जिसका use करके image को कई तरह से design किया जा सकता है . इसको Adobe company ने बनाया है . अबतक फोटोशॉप के कई version आ चुके है , सबसे latest version Adobe CC है

3. Adobe Page Maker

Page Maker को Aldus company ने बनाया था बाद में इसे Adobe company ने खरीद लिया तब से और और ज्यादा पोपुलर हो गया . इसके सबसे नए version में कई सारे features की इसमें add किया गया है . पेज मेकर के द्वारा Visiting card , books , Biodata , News paper आदि को छापा जाता है .

Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना डीटीपी के बारे में DTP kya haiDTP full form in Computer क्या है , डीटीपी के लिये पोपुलर software कौन – सा है DTP course कैसे सीखें , डीटीपी का use क्या है इन सभी जानकारियों को हमने जाना .

उम्मीद करते है आपको DTP kya haiDTP full form in Computer तथा डीटीपी से जुड़ी हुई हर जानकारी पूरी तरह से समझ में आ गया होगा . यदि आपका इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप comment box में comment कर सकते है , हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे .

This website was created for free with Own-Free-Website.com. Would you also like to have your own website?
Sign up for free